IND Vs SA: इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से दी मात, 1-0 से भारत आगे

कल इंडिया (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) टीम के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Greenfield International Cricket Stadium) में खेला गया। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। आपको बता दें, भारत ने टॉस (Toss) जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट गवांकर 106 रन बनाये। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 110 रन बनाकर अपना लक्ष्य हासिल किया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज (T-20 Series) में 1-0 की लीड ले ली है।
बात करे साउथ अफ्रीका की तो टीम के लिए केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने सबसे ज्यादा 35 बॉल का सामना करते हुए 41 रन बनाए। वहीं, पार्नेल (Parnell) ने 24 रन और मार्करम (Markram) ने 25 रन की पारी खेली। एक समय ऐसा आया जब 9 रन पर ही 5 अफ्रीकी बल्लेबाज आउट हो गए थे। अक्षर पटेल (Akshar Patel) और अश्विन (Ashwin) ने भी अच्छी गेंदबाजी की। दोनों के 8 ओवर में सिर्फ 24 रन आए। वहीं अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने तीन, दीपक चाहर (Deepak Chahar) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने दो-दो विकेट लिए साथ ही अक्षर (Akshar) ने भी एक विकेट लिया।
वहीं भातरीय टीम को शुरुआत में 2 बड़े झटके मिले। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बिना खता खोले ही पवेलियन लौट गए, वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) 9 बॉल में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भारतीय पारी को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और केएल राहुल (KL Rahul) ने मिलकर संभाला। सूर्यकुमार ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंद में 50 रन की पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंद में 51 रन बनाये। इस मुकाबले के 'प्लेयर ऑफ दी मैच' (Player Of The Match) अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) रहे।
हेमलता बिष्ट